सिंहावलोकन 2025: पीएम मोदी ने इस साल किन-किन देशों का किया दौरा?

सिंहावलोकन 2025: पीएम मोदी ने इस साल किन-किन देशों का किया दौरा?

सिंहावलोकन 2025: पीएम मोदी ने इस साल किन-किन देशों का किया दौरा?

author-image
IANS
New Update
Muscat: PM Modi embarks for New Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 का अंत और 2026 की नई शुरुआत होने जा रही है। 2025 का ये साल भारत के लिए ग्लोबल राजनीति की दृष्टि से काफी अच्छा रहा है। भारत ने इस साल कई ऊंचाइयों को हासिल किया है। इसका श्रेय इस देश के कुशल नेतृत्व को जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर एक नए आयाम पर पहुंचाया है।

Advertisment

दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर, भारत की विशेषताओं से अवगत कराना और अपने साथ साझेदारी और सहयोग करने के लिए प्रेरित करने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस साल कितने देशों का और कब-कब दौरा किया।

पीएम मोदी ने इस साल 20 देशों का दौरा किया है। इस साल अपने विदेश दौरे की शुरुआत उन्होंने फ्रांस और अमेरिका से की। पीएम मोदी लगभग 38 दिन विदेश दौरे पर रहे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में अमेरिका और फ्रांस का दौरा किया। 10 से लेकर 14 फरवरी 2025 तक पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर थे।

पीएम मोदी 11 और 12 मार्च 2025 तक मॉरीशस के दौरे पर थे। इसके बाद तीन से लेकर छह अप्रैल 2025 तक पीएम थाईलैंड और श्रीलंका के दौरे पर रहे।

22 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री ने 15 जून से लेकर 19 जून 2025 तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा किया। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री ने 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया।

23 जुलाई से लेकर 26 जुलाई 2025 के बीच पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर पहुंचे। फिर 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2025 तक उन्होंने जापान और चीन का दौरा किया। 11 और 12 नवंबर 2025 को पीएम मोदी भूटान में मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने 21 से लेकर 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया।

इस साल के आखिरी विदेश दौरे पर पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान पहुंचे। पीएम मोदी ने इन देशों का दौरा 15 से लेकर 18 दिसंबर तक किया।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment