सिंहावलोकन 2025: इस साल किन-किन देशों में हुए आतंकी हमले, पीएम मोदी ने क्या दी प्रतिक्रिया?

सिंहावलोकन 2025: इस साल किन-किन देशों में हुए आतंकी हमले, पीएम मोदी ने क्या दी प्रतिक्रिया?

सिंहावलोकन 2025: इस साल किन-किन देशों में हुए आतंकी हमले, पीएम मोदी ने क्या दी प्रतिक्रिया?

author-image
IANS
New Update
Bhoomi Poojan for New Urea Plant at Namrup

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 अब खत्म होने जा रहा है। इस साल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की घटनाएं देखने को मिलीं। दुनिया भर के कई देशों ने आतंकवाद का दंश झेला। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारत का रुख एकदम साफ है। भारत किसी कीमत पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। आइए जानते हैं कि इस साल किन-किन देशों में आतंकी हमले हुए और उस पर पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं।

Advertisment

इस साल भारत के पहलगाम में आतंकी हमला देखने को मिला। इसके अलावा जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल ने आतंकवादी हमले का दंश झेला। भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर उनका धर्म पूछकर हमला किया, जिसमें आतंकवादियों का निशाना हिंदू थे।

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दुनिया को अंग्रेजी भाषा में संदेश देते हुए कहा था, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं कि भारत सभी आतंकवादियों और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा। हम उनका धरती के अंतिम हिस्से तक पीछा करेंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद से नहीं तोड़ा जा सकता है। आतंकी को बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाएगा।

इजरायल के यरुशलम में सितंबर 2025 को हमले की जानकारी सामने आई, जिसे आतंकी गतिविधि कहा गया था। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पीएम मोदी ने इस आतंकवादी हमले को लेकर कहा था, “हम यरुशलम में बेगुनाह लोगों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति पर कायम है।”

भारत की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आतंकवादियों ने 10 नवंबर को हमले की साजिश रची थी। दिल्ली के लाल किला के सामने एक कार में धमाका हुआ, जिसमें लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आज शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। प्रभावित लोगों की अधिकारी मदद कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

वहीं इस हमले के बाद जब पीएम मोदी भूटान दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर से अंग्रेजी में कहा, मैं यहां भारी मन से आया हूं। दिल्ली में हुई भयानक घटना ने सभी को बेहद दुखी कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं पूरी रात सभी जांच एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाएंगी। मैं अपने नागरिकों को भरोसा देता हूं कि देश की अग्रणी एजेंसियां ​​गहन जांच कर रही हैं और इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदिया के ऊपर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए भारत की जनता की ओर से उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ पूरी तरह से एकजुटता से खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर आज हुए भयावह आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले में यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन का जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। भारत की ओर से, मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं रखता और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment