सिंहावलोकन 2025: बोंडी बीच आतंकी हमले से बैंकॉक बाजार तक, मास शूटिंग ने फैलाई दहशत

सिंहावलोकन 2025: बोंडी बीच आतंकी हमले से बैंकॉक बाजार तक, मास शूटिंग ने फैलाई दहशत

सिंहावलोकन 2025: बोंडी बीच आतंकी हमले से बैंकॉक बाजार तक, मास शूटिंग ने फैलाई दहशत

author-image
IANS
New Update
Death toll rises to 16 in Sydney's Bondi Beach shooting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 दुनिया के लिए केवल युद्ध और कूटनीति के कारण ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर हुई अंधाधुंध गोलीबारी की घटनाओं के कारण भी याद किया जाएगा। अलग-अलग महाद्वीपों में हुई मास शूटिंग ने आधुनिक समाज की खौफनाक तस्वीर पेश की।

Advertisment

दिसंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुआ आतंकी हमला इस साल की सबसे भयावह घटनाओं में गिना जाएगा। 14 दिसंबर 2025 को समुद्र तट पर यहूदियों के धार्मिक आयोजन हनुक्का के दौरान अचानक गोलियां चलने लगीं। चंद मिनटों में खुशियों का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। इस हमले में पंद्रह लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए। घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया और सख्त हथियार कानूनों के बावजूद सुरक्षा चूक को लेकर व्यापक बहस शुरू हुई।

अफ्रीकी महाद्वीप भी 2025 में इस हिंसा से अछूता नहीं रहा। 21 दिसंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग इलाके में एक बार के बाहर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इससे पहले भी दिसंबर के पहले सप्ताह में गौतनग प्रांत में इसी तरह की एक घटना हो चुकी थी। लगातार हो रही इन वारदातों ने दक्षिण अफ्रीका में संगठित अपराध, अवैध हथियारों और कमजोर कानून-व्यवस्था को फिर से वैश्विक चर्चा में ला दिया।

लैटिन अमेरिका में हिंसा का चेहरा और भी भयावह नजर आया। 24 जून 2025 को मेक्सिको के गुआनजुआटो राज्य के इरापुआटो शहर में एक पारंपरिक उत्सव के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। इस हमले में बारह लोगों की मौत हो गई और बीस से अधिक लोग घायल हुए थे। त्योहार, संगीत और सामूहिक आनंद का प्रतीक यह आयोजन कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। स्थानीय प्रशासन ने इसे आपराधिक गिरोहों के आपसी संघर्ष से जोड़ा, लेकिन आम नागरिकों की सुरक्षा पर उठे सवालों का कोई आसान जवाब नहीं मिला।

2025 ने यूरोप में अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले देशों में भी चिंता बढ़ाई। 21 दिसंबर 2025 को स्वीडन के उप्साला शहर में एक हेयर सैलून के भीतर हुई गोलीबारी में तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना छोटे पैमाने पर थी, लेकिन इसका सामाजिक असर गहरा रहा, क्योंकि इसे बढ़ती गैंग हिंसा और युवाओं में अपराध की ओर झुकाव से जोड़कर देखा गया।

एशिया भी इस वैश्विक परिदृश्य से अलग नहीं रहा। 28 जुलाई 2025 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक प्रसिद्ध बाजार क्षेत्र में हुई गोलीबारी ने पांच लोगों की जान ले ली। बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment