/newsnation/media/media_files/thumbnails/20251128167f-261456.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। इस साल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है। कहीं बाढ़, कहीं भूकंप, तो कहीं तूफान ने कोहराम मचाया। आइए जानते हैं कि साल 2025 में कौन-कौन सी आपदा देखने को मिली हैं।
श्रीलंका में दितवाह तूफान: हाल ही में श्रीलंका में दितवाह तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के बाद खराब मौसम और बाढ़ की वजह से लाखों जीवन अस्त-व्यस्त हो गए। इसके अलावा लगभग 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अभी भी देश में राहत कार्य जारी है। भारत ऑपरेशन सागर बंधु के तहत पूरी मदद कर रहा है।
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: हाल ही में इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी करीब 10-12 हजार साल बाद फिर से फटा है। ज्वालामुखी से निकली राख का बादल इथियोपिया के लाल सागर से होते हुए यमन, ओमान, अरब सागर के ऊपर से पश्चिमी भारत से फिर उत्तर भारत तक पहुंचा और फिर चीन की ओर बढ़ गया। यह ज्वालामुखी करीब 12 हजार सालों तक शांत रहने के बाद फटा और इसकी राख आसमान में लगभग 14 किलोमीटर ऊपर तक उठी।
लॉस एंजेलिस की आग: इस साल की शुरुआत में ही लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग 10 हजार एकड़ में फैल गई। इस आग में कई लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा इमारतें बर्बाद हो गईं। आग के कारण करीब 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक के नुकसान का अनुमान लगाया गया।
म्यांमार भूकंप: म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद भारी तबाही देखने को मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप की वजह से लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4500 लोग घायल हो गए।
यूरोप में हीटवेव: यूरोप में हीटवेव का प्रकोप देखने को मिला। यूरोप के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया और इसकी वजह से लोगों की मौत भी हो गई।
भारत में अलग-अलग राज्यों में भीषण बाढ़: इस साल भारी बारिश की वजह से भारत के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला। पंजाब, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भीषण बाढ़ का प्रकोप था। इससे लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ।
—आईएएनएस
केके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us