सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'परदेसिया' गाने की तारीफ, बोले- यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'परदेसिया' गाने की तारीफ, बोले- यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'परदेसिया' गाने की तारीफ, बोले- यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक

author-image
IANS
New Update
Sidharth Malhotra on ‘Pardesiya’: It’s been one of my personal favourite love songs to shoot

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म परम सुंदरी के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का पहला गाना परदेसिया रिलीज कर दिया है, जिसको लेकर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक है।

Advertisment

अभिनेता ने कहा, यह सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि एक एहसास है जो गाना खत्म होने के बाद भी आपके दिल में बना रहता है। संगीतकार सचिन-जिगर और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने एक बार फिर इस गाने के जरिए जादू बिखेरा है। जब मैंने ये गाना पहली बार सुना, तो मुझे तुरंत पसंद आ गया, और मुझे लगा कि इसमें कुछ खास है।

उन्होंने आगे कहा, सोनू की आवाज ने इस गाने को और भी खास कर दिया है। इसे जितनी भी बार सुनो, पुराना नहीं लगता है। उनकी आवाज पर लिप-सिंक करके रोमांटिक सीन शूट करना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा। जाह्नवी के साथ शूट करना बहुत आसान और मजेदार था। अब यह मेरे पसंदीदा लव सॉन्ग्स में से एक बन गया है।

परदेसिया फिल्म परम सुंदरी का पहला गाना है, जिसे सोनू निगम और कृष्णकली साहा ने गाया है। साथ ही संगीत सचिन-जिगर ने दिया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यह एक रोमांटिक गाना है, जो प्यार में होने वाली तड़प, मिलने से पहले की चुप्पी और दिलों के बीच न कही गई भावनाओं को बयां करता है। गाने को यूनिवर्सल म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है।

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह इस गाने को लेकर काफी उत्सुक थी।

उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से ही रोमांटिक गाने बहुत पसंद रहे हैं, और परदेसिया उन सबसे अच्छे गानों में से एक है जिस पर मैंने काम किया है। वहीं, सोनू निगम की आवाज ने इसमें जो भावना डाली है, उसने इसे और भी खास और यादगार बना दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आएगा।

इस गाने को लेकर गायक सोनू निगम ने भी भावनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंने कहा, लव सॉन्ग्स को अपनी आवाज देना मेरे लिए हमेशा से ही खुशी की बात होती है, और परदेसिया मेरे लिए बहुत खास है। जब इसका पहला लुक सामने आया तो लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया, जिससे मैं गाने को लेकर और भी उत्साहित हो गया हूं। सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी अच्छा कर दिया है। उनकी जोड़ी नई और जोश से भरी है। मुझे भरोसा है कि दर्शक उन्हें और इस गाने को जरूर पसंद करेंगे।

यह फिल्म प्यार, संस्कृति और भावनाओं से भरी एक सुंदर कहानी है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी को देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होने वाला है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment