श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी

author-image
IANS
New Update
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मथुरा, 16 अगस्त (आईएएनएस)। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। लोग बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं।

Advertisment

फरीदाबाद से आई एक लड़की ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन हमें भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन हुआ। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं भगवान श्रीकृष्ण से मिल चुकी हूं। वैसे तो हमारा यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन आज के दर्शन का विशेष महत्व है। आज काफी लोग बांके बिहार के दर्शन के लिए आए हैं, इसलिए आज दर्शन करना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है, लेकिन भगवान अपने भक्त को निराश नहीं करते हैं।

दिल्ली से आए मनीष ने कहा कि आज यहां पर आकर मन को एक अलग तरह की शांति और सुख मिल रहा है। योगी सरकार ने यहां पर बेहतर प्रबंध किए हैं। हमें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। हर जगह बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यहां की सजावट ने मन को मोह लिया है। हम रात 12 बजे का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली से पहुंचे एक भक्त ने कहा कि यहां आकर हमें काफी अच्छा लगा। हमारे दिल को तसल्ली मिल गई। यहां की भव्यता देखते ही बनती है। मैं अकेले यहां पर आया हूं, लेकिन अभी तक बांके बिहारी का दर्शन नहीं हो पाया है। हम यहां से दर्शन करने के बाद ही अपने घर को जाएंगे।

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ठाकुरजी को अर्पित होने वाली पोशाक को मथुरा के कारीगरों ने छह महीने की मेहनत से तैयार किया है। इसमें खास बात यह है कि भगवान कृष्ण के पोशाक में सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है।

--आईएएनएस

एकेएस/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment