श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव : दुल्हन की तरह सजा राधा-कृष्ण मंदिर, 'हाथी घोड़ा पालकी' के लगे जयकारे

श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव : दुल्हन की तरह सजा राधा-कृष्ण मंदिर, 'हाथी घोड़ा पालकी' के लगे जयकारे

श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव : दुल्हन की तरह सजा राधा-कृष्ण मंदिर, 'हाथी घोड़ा पालकी' के लगे जयकारे

author-image
IANS
New Update
श्रीकृष्‍णा जन्‍मोत्‍सव : दुल्हन की तरह सजा राधा कृष्ण मंदिर, हाथी घोड़ा पालकी के लगे जयकारे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

देहरादून, 16 अगस्‍त (आईएएनएस)। देशभर में श्रीकृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्‍तराखंड के देहरादून का राधा कृष्ण मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Advertisment

भगवान श्रीकृष्णा के जन्मोत्सव के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया, लोगों ने उपवास रख भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की, वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण किया।

सुबह से ही लोगों ने उपवास रखा और भगवान श्री कृष्ण की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्‍हैया लाल की, जैसे जयकारे लगाए।

विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मन मोहने वाली झांकियां बनाई गई थी, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

भक्तिमय धुन से पूरा वातावरण धार्मिक हो गया था। वैदिक पंडितों, साधु-संतों और आचार्याओं ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का पर्व, एक दिन पूर्व ही मनाया था।

शनिवार को वैष्णव परिवार के लोग जन्मोत्सव धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मना रहे हैं।

दिगंबर भारत गिरि महाराज ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जन्माष्टमी हर साल भगवान कृष्ण के सम्मान में पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। जन्माष्टमी के दौरान मथुरा और वृंदावन जैसे स्थानों पर जाना एक खुशी की बात है, क्योंकि वहां उत्सव वास्तव में आनंदमय होते हैं। आज रात का बहुत ही अद्भुत नजारा है, झांकियां निकाली जा रही हैं। पूरे देहरादून में भंडारे और प्रसाद का वितरण हो रहा है। मैं सभी भक्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment