शिक्षा और शोध के सेक्टर में छत्तीसगढ़ सरकार ने साइन किए दो एमओयू

शिक्षा और शोध के सेक्टर में छत्तीसगढ़ सरकार ने साइन किए दो एमओयू

शिक्षा और शोध के सेक्टर में छत्तीसगढ़ सरकार ने साइन किए दो एमओयू

author-image
IANS
New Update
Raipur: Vishnu Deo Sai chairs a meeting of the Council of Ministers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इस विकास में कुछ और आयाम जुड़ गए हैं और दो एमओयू साइन किए गए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी दी है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सबको मालूम है कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। इस विकास में आज कुछ और आयाम जुड़े हैं। इस दौरान दो एमओयू हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले एमओयू के तहत नीट रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ। हम मोतीलाल ओसवाल समूह के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहेंगे, जो छत्तीसगढ़ में पैदा हुए और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन उनका कर्म क्षेत्र मुंबई है। वह एमओयू में नीट रायपुर और राज्य सरकार को 71 करोड़ रुपए देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धनराशि से नवाचार केंद्र की स्थापना होगी, जिससे हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र, शोध के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा। वे स्वयं रोजगार पाएंगे और रोजगार देने वाले बनेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि दूसरा एमओयू आईआईएम रायपुर और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच संपन्न हुआ है। इसके तहत रायपुर में दाऊराम गोपाल अग्रवाल अकादमी विद्यालय और हॉस्टल का निर्माण होगा। इससे हमारे युवाओं को बहुत लाभ होगा। इसके लिए रामदेव अग्रवाल ने 101 करोड़ रुपए दिए हैं। उनका एक बार फिर बहुत-बहुत आभार।

सीएम ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और खेती पर आधारित है। यहां पर अच्छे से खेती हो, आधुनिक तरीके से खेती हो, और इसके लिए कृषक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हो, यह भी रामदेव अग्रवाल का संकल्प है।

--आईएएनएस

डीकेपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment