शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 4 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड आंदोलन के जननायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रविवार शाम दिल्ली से विशेष विमान से रांची लाया गया।

Advertisment

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री जोएल ओराम, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झामुमो कार्यकर्ता, विपक्ष के कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गगनभेदी नारों और आंसुओं के साथ पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से फूलों से सजे विशेष वाहन में मोरहाबादी स्थित उनके आवास लाया गया। पूरे रास्ते उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे।

पार्थिव शरीर को आमजनों के दर्शनार्थ मोरहाबादी स्थित आवास पर रखा गया है।

सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा परिसर में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) के लिए रवाना होगी, जहां दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राज्य सरकार ने शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। विधानसभा का मानसून सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पुलिस-प्रशासन की ओर से मोरहाबादी, विधानसभा और अंतिम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि यातायात को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुदिव्य कुमार, राजेश ठाकुर और झामुमो, कांग्रेस व भाजपा के अन्य कई नेताओं ने मोरहाबादी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि 81 वर्षीय शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment