/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053628888-597440.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गिनी गणराज्य का राष्ट्रपति चुने जाने पर मामादी डौम्बौया को बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद गिनी उप-सहारा अफ्रीका का पहला देश था, जिसने चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए। दोनों पक्ष लंबे समय से पारस्परिक सम्मान, समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों का निरंतर पालन करते हुए, अपने मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं और साझा विकास में फलदायी सहयोग करते रहे हैं। मैं चीन-गिनी संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति डौम्बौया के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और अधिक विकसित करने और दोनों देशों के लोगों के कल्याण को बढ़ाने और ग्लोबल साउथ की एकता को बढ़ावा देने में अधिक योगदान देने के लिए तत्पर हूं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us