/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601233649074-624709.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति एवं सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने शुक्रवार को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीवी) के नवनिर्वाचित महासचिव टो लाम को बधाई पत्र भेजा।
बधाई पत्र में, शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीवी की 13वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी ने वियतनाम की राष्ट्रीय स्थितियों के अनुरूप समाजवादी आधुनिकीकरण के मार्ग पर दृढ़ता से चलते हुए, पार्टी के व्यापक नेतृत्व को मजबूत किया है और समाजवादी निर्माण और नवीनीकरण में वियतनाम के लोगों को उल्लेखनीय उपलब्धियों की ओर अग्रसर किया है, जिससे वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और प्रभाव में लगातार वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि सीपीवी की 14वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता ने वियतनाम के राष्ट्रीय विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत की है और विश्व समाजवादी आंदोलन के विकास को प्रोत्साहित व प्रेरित करेगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महासचिव टो लाम के नेतृत्व में, सीपीवी की नई केंद्रीय समिति वियतनाम के लोगों को एकजुट करते हुए, वियतनाम के पार्टी और राष्ट्रीय मामलों में नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने, सीपीवी की 14वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में अवश्य सक्षम होगी।
शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि चीन और वियतनाम समाजवादी पड़ोसी देश हैं, जिनके बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और वे रणनीतिक महत्व के भाग्यवादी समुदाय हैं। वे दोनों देशों के बीच संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं और महासचिव टो लाम के साथ मिलकर रणनीतिक संचार को मजबूत करने, पारंपरिक मित्रता को बढ़ावा देने, समाजवादी कार्य को दृढ़ता से आगे बढ़ाने और चीन-वियतनाम व्यापक रणनीतिक सहयोग व साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को लगातार नए सफल परिणामों तक पहुंचाने का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, ताकि दोनों देशों के लोगों के लिए अधिक कल्याण लाया जा सके और क्षेत्र व दुनिया की शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में सकारात्मक योगदान दिया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us