शी चिनफिंग का अपरिवर्तनीय ध्यान

शी चिनफिंग का अपरिवर्तनीय ध्यान

शी चिनफिंग का अपरिवर्तनीय ध्यान

author-image
IANS
New Update
शी चिनफिंग का अपरिवर्तनीय ध्यान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2025 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के कई क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बदलाव देखा, लोगों की आवाज सुनी, भरोसा मजबूत किया और विकास के लिए योजना बनाई। जो लोग सोचते हैं और उम्मीद करते हैं, शी चिनफिंग इन्हें साकार के लिए करने प्रयास करते हैं। आम लोगों को ज्यादा खुशहाल जिंदगी जीने में मदद करना हमेशा शी चिनफिंग के दिमाग में रहता है।

Advertisment

इस साल के जनवरी में ल्याओनिंग प्रांत के दौरे के दौरान बच्चों ने शी चिनफिंग को मिठाई दी। शी चिनफिंग ने कहा कि तुम्हारी मिठाई मैं लेने जा रहा हूं, क्योंकि आप लोग हमारे भविष्य हैं। तुम्हारी मिठाई खाने से मेरा दिल मीठा हो जाता है। उम्मीद है कि आप लोगों की जिंदगी मिठाई की तरह मीठी और खूबसूरत होगी।

मार्च में क्वीचो प्रांत के दौरे के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन का तेज विकास हो रहा है। जातीय क्षेत्रों को अपनी अनूठी विशेषता को बनाए रखना चाहिए और पर्यटन के विकास में प्रतिभा का फायदा उठाना होगा।

अप्रैल में शांगहाई में शी चिनफिंग ने कहा कि एआई जैसे उच्च प्रौद्योगिकी नवीन हैं और युवा लोगों के लिए करियर भी हैं।

मई में हनान प्रांत के दौरे के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने के दौरान विनिर्माण उद्योग का अच्छे से विकास करना होगा। हमें खुद विनिर्माण तकनीक में महारत हासिल करनी होगी।

जुलाई में शानशी प्रांत के दौरे पर शी चिनफिंग ने छात्रों से कहा कि भविष्य आप लोगों का है। सभी युवा लोगों को मेहनत से प्रयास करना होगा।

नवंबर में क्वांगतोंग प्रांत में शी चिनफिंग ने कामना की कि सभी चीनी लोगों का जीवन बेहतर होगा और वे सुख-चैन से रहेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment