शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की

शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की

शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की

author-image
IANS
New Update
शी चिनफिंग ने डोमिनिका की राष्ट्रपति से मुलाकात की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में उपस्थित डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन से मुलाकात की।

Advertisment

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि डोमिनिका कैरेबियन क्षेत्र में चीन का अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 20 से अधिक सालों में दोनों देश हमेशा आपसी सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास मजबूत हो रहा है और विभिन्न पक्षों में आदान-प्रदान व सहयोग समृद्ध हो रहे हैं। चीन डोमिनिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर तक बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और डोमिनिका को आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाने के साथ राज्य शासन में अनुभव का आदान-प्रदान भी मजबूत करना होगा। चीन लगातार व्यापक क्षेत्रों में डोमिनिका का समर्थन करना चाहता है। हमारे दोनों देशों को बहुपक्षवाद सहयोग मजबूत करने के साथ महिलाओं की क्षमता का निर्माण बढ़ाना होगा।

वहीं, सिल्वेनी बर्टन ने कहा कि चीन डोमिनिका का महान मित्र और एक बहुमूल्य साथी है। डोमिनिका चीन के बहुमूल्य समर्थन और सच्ची मित्रता का आभारी है। डोमिनिका एक चीन की नीति पर कायम रहता है और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment