/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509213517032-259980.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तीसरी चीन राष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता 19 सितंबर को ह नान प्रांत के जेंगज्यो शहर में उद्घाटित हुई। चीनी स्टेट कांसुलर शेन यिछिन ने उद्घाटन की घोषणा की और रोजगार कार्य की जांच की।
उन्होंने रोजगार और कुशल कार्मिक कार्य पर महासचिव शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण निर्देशों का गहन अध्ययन और कार्यान्वयन करने, स्थिर रोजगार को प्राथमिकता देने, कुशल कार्मिक प्रशिक्षण को और अधिक गहनता से मजबूत करने और उच्च-गुणवत्ता वाले पूर्ण रोजगार को बेहतर ढंग से बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
20 तारीख को शेन यिछिन ने प्रतियोगिता के कौशल प्रदर्शन और विनिमय क्षेत्र और विनिर्माण, परिवहन और सेवाओं जैसे प्रतियोगिता कार्यक्रमों को देखा। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिताओं का व्यापक आयोजन करके कुशल कार्मिक प्रशिक्षण के स्तर में निरंतर सुधार करना आवश्यक है।
शेन यिछिन ने कॉर्पोरेट रोजगार, व्यावसायिक कौशल सुधार प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमिता सेवाओं और प्रमुख समूहों के रोजगार के बारे में जानने के लिए उद्यमों, रोजगार और उद्यमिता सेवा केंद्रों और उद्यमशीलता इनक्यूबेटरों का भी दौरा किया।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.