नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है टिप्पणी को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है।
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ऐसा (मृत अर्थव्यवस्था) नहीं है और हम सब यह जानते हैं।
शशि थरूर का यह बयान राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद आया है। इससे पहले, राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप की बात को स्वीकारते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि उसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया जानती है कि भारत की भारत की अर्थव्यवस्था, मृत अर्थव्यवस्था है और भाजपा ने इसको खत्म किया है।
इस बीच, शशि थरूर ने छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस सांसद ने कहा, ननों की गिरफ्तारी घोर अन्याय है। उन्होंने कानून के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है। वे बस कुछ आदिवासी लड़कियों को रोजगार के लिए शहर ले जा रही थीं। यह देखकर बजरंग दल के सदस्यों ने झूठा शोर मचाया और पुलिस ने आकर ननों को गिरफ्तार किया, यह बिल्कुल ठीक नहीं है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब हर कोई इस पर आपत्ति जता रहा है, तब भी वे पिछले एक हफ्ते से जेल में हैं। भाजपा की केरल इकाई कह रही है कि वे उन्हें जमानत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने खुद दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके इस विषय पर चर्चा की है। मंत्रियों ने उन्हें भरोसा दिया, लेकिन इसके बावजूद कोई असर नहीं हुआ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों को मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोपों में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक आदिवासी युवक को भी पकड़ा गया है।
--आईएएनएस
डीसीएच/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.