शरीर को डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद चुकंदर के पत्ते, खून की कमी को करते हैं दूर

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद चुकंदर के पत्ते, खून की कमी को करते हैं दूर

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद चुकंदर के पत्ते, खून की कमी को करते हैं दूर

author-image
IANS
New Update
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए फायदेमंद चुकंदर के पत्ते, खून की कमी को करते है दूर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। आज की भागती-दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान में कई बार सेहत को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते। इसी कमी की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है, थकान, कमजोरी और रक्त संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही इस बात पर जोर देते हैं कि प्राकृतिक और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है।

Advertisment

ऐसी ही एक अद्भुत पत्तेदार सब्जी है चुकंदर का पत्ता, आमतौर पर लोग चुकंदर की जड़ का उपयोग सलाद या रस के रूप में करते हैं, लेकिन इसके पत्ते भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

आयुर्वेद में चुकंदर के पत्ते रक्तवर्धक और शुद्धिकर गुणों के लिए जाने जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, ये पत्ते रक्त को साफ करके शरीर में पोषण का संचार करते हैं। वहीं वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि चुकंदर के पत्तों में आयरन, विटामिन के, सी, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा होती है, जो खून बनाने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है।

चुकंदर के पत्तों में भरपूर आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। हीमोग्लोबिन हमारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। आयरन की कमी होने पर खून की कमी यानी एनीमिया होने का खतरा बढ़ जाता है। भोजन में चुकंदर के पत्ते की सब्जी शामिल करने से यह कमी पूरी होती है और शरीर में थकान, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

यह डिटॉक्स और शरीर की सफाई में भी मदद करते हैं। चुकंदर के पत्ते लिवर को मजबूत करते हैं और शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालते हैं। इसका सेवन करने से शरीर के अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं और इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है।

वहीं, हृदय और रक्तचाप के लिए भी यह लाभकारी होता है। चुकंदर के पत्तों में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा शरीर के रक्त प्रवाह को सुधारती है और धमनियों को स्वस्थ रखती है। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम होता है।

चुकंदर के पत्ते हड्डियों और मांसपेशियों के लिए भी फायदेमंद हैं। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन के पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और मांसपेशियों की थकान दूर करता है।

इसके अलावा, पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो शरीर में सर्दी, जुकाम और वायरल संक्रमण से बचाव करते हैं। आयुर्वेद और विज्ञान दोनों मानते हैं कि ये पत्ते इम्यूनिटी को बढ़ाकर शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाते हैं।

चुकंदर के पत्तों का इस्तेमाल सरल है। इन्हें कच्चा सलाद में डाल सकते हैं या सूप या जूस में मिलाकर पी सकते हैं। अगर किसी को पत्तों का स्वाद न पसंद हो, तो इन्हें हल्का सा भूनकर या अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर खाना भी फायदेमंद है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment