बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं : शांभवी चौधरी

बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं : शांभवी चौधरी

बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं : शांभवी चौधरी

author-image
IANS
New Update
Shambhavi Chaudhary, File Photo - IANS

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण, सीएम नीतीश की ओर से युवाओं को रोजगार देने की घोषणा और जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं।

उन्होंने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक करोड़ नौकरियों की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह युवाओं और महिलाओं के लिए स्वागत योग्य कदम है। बिहार सरकार हमेशा युवाओं और महिलाओं की मांगों को गंभीरता से लेती है। एनडीए सरकार, चाहे केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में हो या बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में, युवाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हाल ही में 51,000 सरकारी नियुक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले को गंभीर बताते हुए शांभवी ने कहा, यह महाभियोग प्रस्ताव देशहित में है। न्यायपालिका और सरकार अलग-अलग होनी चाहिए, लेकिन जस्टिस वर्मा के मामले में जो नकदी मिली, वह न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

उन्होंने पक्ष और विपक्ष से एकजुट होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की। शांभवी ने कहा कि यह कदम न्यायपालिका की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर शांभवी ने कहा कि यह भारत की अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के कई लोग मिले हैं, जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे। जो भारत के नागरिक नहीं हैं, वे वोट कैसे दे सकते हैं? यह संशोधन इसलिए हो रहा है ताकि केवल भारतीय नागरिक ही मतदान करें।

शांभवी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार और केंद्र सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठा रही हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment