शाहरुख, विक्रांत मैसी सहित सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के लिए अल्लू अर्जुन ने लिखा स्पेशल नोट

शाहरुख, विक्रांत मैसी सहित सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के लिए अल्लू अर्जुन ने लिखा स्पेशल नोट

शाहरुख, विक्रांत मैसी सहित सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के लिए अल्लू अर्जुन ने लिखा स्पेशल नोट

author-image
IANS
New Update
शाहरुख, विक्रांत मैसी सहित सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के लिए अल्लू अर्जुन ने लिखा स्पेशल नोट

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा शुक्रवार को हुई। बॉलीवुड में बेमिसाल 33 साल गुजारने के बाद शाहरुख खान को उनका पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।

Advertisment

एसआरके और एटली को इसकी बधाई देते हुए साउथ फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”दिल से बधाई देता हूं मेरे भाई शाहरुख खान को जिन्होंने जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। सिनेमा में 33 साल के शानदार योगदान के लिए आप इसके हकदार थे। आपकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि सर, मेरे डायरेक्टर एटली को भी दिल से बधाई इस जादुई फिल्म को बनाने के लिए।”

किंग खान के साथ ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को भी दिया गया है। उन्हें ये सम्मान 12वीं फेल में की गई उनकी दिल जीत लेने वाली एक्टिंग के लिए दिया गया।

उन्हें बधाई देते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने लिखा, “विक्रांत मैसी भाई को भी बधाई, 12वीं फेल मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक है। मुझे इस बात की खुशी है कि इसने भी नेशनल अवॉर्ड जीता है और आप भी इसके हकदार थे विक्रांत। पूरी टीम को बधाई, खासतौर पर विनोद सर को।”

इसके साथ ही रानी मुखर्जी को भी उन्होंने बधाई दी। एक्टर ने उनके लिए लिखा, रानी मुखर्जी को नमस्कार और शुभकामनाएं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के लिए।

इसके बाद एक्टर ने सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियन्स को बधाई दी, जिन्होंने 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ इंडियन एक्टर कमल हासन ने भी शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई संदेश दिया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है।

कमल हासन ने रानी मुखर्जी के लिए लिखा, ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था, उसके लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाना चाहिए ही था।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment