/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093505382-913364.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पंचकूला, 9 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने इस बारे में जानकारी दी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बताया, सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को होगी, जो कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। इस अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर पहले ही बैठकें हो चुकी हैं और टीमों का गठन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 20,629 बूथों पर काम किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यों की टीम होगी। राज्य और जिला स्तर पर भी टीमें गठित की गई हैं। आज की बैठक में सभी विधायक, मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने तैयारियों की समीक्षा की।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ब्लड कैंप, मेडिकल कैंप और मोदी मैराथन शामिल हैं। इसके साथ ही, खेलो इंडिया के तहत सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान भी इस पखवाड़े का अहम हिस्सा होंगे। इस अभियान में ढाई लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
वहीं पंजाब में आई बाढ़ पर बडोली ने कहा, भाजपा पहले से ही राहत कार्यों में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वयं पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पड़ोसी राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपए की सहायता राशि, राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भेजा है।
उन्होंने बताया कि 100 से अधिक गाड़ियां पंजाब और हिमाचल में बाढ़ राहत के लिए भेजी गई हैं।
मोहन लाल बडोली ने कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा था, हमारी सरकारें मानसून से पहले ही सक्रिय थीं। इस साल 36 वर्षों में सबसे भारी बारिश हुई। इसके लिए सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए थे, जिससे नुकसान कम से कम हुआ और जिन किसानों को नुकसान हुआ।
उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में भी बताया कि जल्द ही हरियाणा की बहनों को इसका लाभ घर बैठे मिलेगा।
वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा के लिए विशेष पैकेज की मांग पर बडोली ने कहा कि हरियाणा में एक जिम्मेदार सरकार है और हुड्डा को हिमाचल सरकार को सलाह देनी चाहिए। पंजाब में हुए नुकसान के लिए वहां की सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
--आईएएनएस
सार्थक/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.