सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारतीय राजदूत से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारतीय राजदूत से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारतीय राजदूत से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारतीय राजदूत से की मुलाकात

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के आधिकारिक दौरे पर हैं। उनकी यह आधिकारिक यात्रा सोमवार को प्रारंभ हुई। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारत के राजदूत डॉ. दीपक मित्तल से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग, रक्षा साझेदारी और सैन्य कूटनीति को और मजबूत बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान भारत और यूएई के बीच सैन्य स्तर पर पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

Advertisment

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, सेना प्रमुख की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान संयुक्त अभ्यासों के दायरे को विस्तृत करने, रक्षा प्रौद्योगिकी तथा लॉजिस्टिक सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में नई संभावना तलाशने तथा रणनीतिक साझेदारी को अगले चरण तक ले जाने पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है।

बता दें कि भारत और यूएई के संबंध पिछले कुछ वर्षों में अत्यंत मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में घनिष्ठता लगातार बढ़ रही है। जनरल द्विवेदी की यह यात्रा दोनों देशों की सामरिक प्रतिबद्धता और क्षेत्रीय सुरक्षा में संयुक्त योगदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यह यात्रा विदेशी मित्र राष्ट्रों के साथ रक्षा सहयोग एवं सैन्य संबंधों को मजबूत करने की भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वह 5 से 8 जनवरी तक संयुक्त अरब अमीरात एवं श्रीलंका की यात्रा पर हैं।

यूएई की यात्रा के बाद जनरल उपेंद्र द्विवेदी 7 और 8 जनवरी को श्रीलंका की यात्रा करेंगे। यूएई में जनरल द्विवेदी के आगमन पर यूएई थल सेना द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अपने यूएई प्रवास के दौरान, सेना प्रमुख यूएई सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इनमें यूएई थल सेना के कमांडर भी शामिल हैं। वह यूएई सेना की संरचना, भूमिकाओं एवं क्षमताओं की जानकारी भी प्राप्त करेंगे।

जनरल द्विवेदी यहां प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। आर्मी चीफ यूएई के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय भी जाएंगे। यहां भारतीय सेना प्रमुख सभी अधिकारियों को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन कार्यक्रमों का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, पेशेवर सैन्य संबंध एवं रणनीतिक समझ को और मजबूत करना है।

बीते दिनों संयुक्त अरब अमीरात की थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी आधिकारिक यात्रा पर भारत आए थे। उनकी यह आधिकारिक अक्टूबर महीने के अंत में हुई थी। उनकी यह यात्रा दोनों सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में एक अहम मील का पत्थर रही। अपनी इस यात्रा के दौरान मेजर जनरल अल हल्लामी ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की थी।

--आईएएनएस

जीसीबी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment