एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया

एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया

एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया

author-image
IANS
New Update
एससीओ शिखर सम्मेलन: वांग यी ने आठ प्रमुख उपलब्धियों का परिचय दिया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 2 सितंबर (आईएएनएस)। 1 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के थ्येनचिन शिखर सम्मेलन के समापन के बाद, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एससीओ महासचिव येर्मेकबायेव के साथ शिखर सम्मेलन प्रेस केंद्र में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान, वांग यी ने शिखर सम्मेलन की आठ प्रमुख उपलब्धियों का विस्तार से परिचय दिया।

Advertisment

पहला, एससीओ की 10-वर्षीय विकास रणनीति तैयार की गई, जिसमें सदस्य देशों के लिए शंघाई भावना के अनुरूप आपसी सहयोग और समर्थन बनाए रखने का संकल्प लिया गया, ताकि एक बहुध्रुवीय विश्व के निर्माण में योगदान दिया जा सके।

दूसरा, द्वितीय विश्व युद्ध की विजय के बचाव में न्यायसंगत आवाज उठाई गई। एससीओ के सदस्य देशों के लोगों ने आक्रामकता के विरुद्ध कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी और विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इतिहास को याद रखना और शांति बनाए रखना एससीओ परिवार की साझा इच्छा बन गया है।

तीसरा, शिखर सम्मेलन में बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के समर्थन में उचित रुख प्रदर्शित किया गया। एकतरफा दादागिरी के पुनरुत्थान का सामना करते हुए, शिखर सम्मेलन ने विश्व व्यापार संगठन को केंद्र में रखकर बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का स्पष्ट रूप से समर्थन करते हुए एक वक्तव्य जारी किया और विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करने वाली एकतरफा कार्रवाइयों को समाप्त करने का आह्वान किया।

चौथा, शिखर सम्मेलन में चार सुरक्षा केंद्रों का शुभारंभ किया गया। सदस्य देशों के नेताओं ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सुरक्षा खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एससीओ एकीकृत केंद्र और सूचना सुरक्षा केंद्र, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने के लिए केंद्र और एससीओ नारकोटिक्स नियंत्रण केंद्र की स्थापना की घोषणा की गई, जिसके साथ चार सुरक्षा केंद्रों का अनावरण हुआ।

पांचवां, एससीओ विकास बैंक की स्थापना का राजनीतिक निर्णय लिया गया। चीन ने एक दशक से भी पहले इस पहल का प्रस्ताव रखा था, और यह पहल आखिरकार फलीभूत हुई है।

छठा, छह व्यावहारिक सहयोग मंच स्थापित किए गए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घोषणा की कि चीन ऊर्जा, हरित उद्योग और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर तीन चीन-एससीओ सहयोग मंचों के साथ-साथ वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचार, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा पर तीन सहयोग केंद्र स्थापित करेगा।

सातवां, उच्च-गुणवत्ता वाले विकास के लिए छह कार्य योजनाएं तैयार की गईं। शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सतत विकास, हरित उद्योग, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने पर पांच वक्तव्य जारी किए गए, साथ ही आर्थिक और व्यापार सहयोग के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास के लिए सक्रिय रूप से प्रचारित चीन-एससीओ कार्य योजना भी जारी की गई।

आठवां, एससीओ सुधार में नई सफलताओं को बढ़ावा देना। शिखर सम्मेलन ने एससीओ पर्यवेक्षक देशों और संवाद भागीदारों को एक एकीकृत एससीओ भागीदार में विलय करने का निर्णय लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment