एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के प्रायोजकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब: नरेंद्र कश्यप

एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के प्रायोजकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब: नरेंद्र कश्यप

एससीओ शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के प्रायोजकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब: नरेंद्र कश्यप

author-image
IANS
New Update
एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत के व्‍यापार और सुरक्षा पर चर्चा की : नरेंद्र कश्यप

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ,1 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध दिए गए बयान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद को समाप्‍त करने के मुद्दे पर चर्चा कर देश का मान बढ़ाया है।

Advertisment

नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि एससीओ बैठक में प्रधानमंत्री ने कई राष्ट्रीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और भारत के व्यापार और सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त की। यह सभी भारतीयों के लिए संतोष की बात है कि प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि आज भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद अपने अंतिम चरण में हैं, जिसका अर्थ है कि हमारा देश इन प्रमुख मुद्दों से निपटने में काफी हद तक सफल रहा है। एससीओ सम्‍मेलन में पीएम ने आतंकवाद को समाप्‍त करने के मुद्दे पर चर्चा कर देश की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए हैं, जो कि सराहनीय है।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पहलगाम की घटना भारत की आत्मा पर हमला था, जिसने राष्ट्र की नींव हिला दी। शायद पहली बार, इतने बड़े आतंकवादी हमले में धर्म और पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, उनके परिवारों के सामने लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उनका किसी भी गलत काम में कोई हाथ नहीं था। प्रधानमंत्री ने इस हमले का दृढ़ता से जवाब दिया और पहलगाम के आतंकवादियों, उनके मास्टरमाइंड और प्रायोजक देश को जो संदेश दिया, वह दुनिया कभी नहीं भूलेगी। जिन देशों ने आतंकवाद के समर्थन में कुछ कदम उठाए, पीएम मोदी उनपर निगाह बनाए हैं। जिन लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ आवाज बुलंद की पीएम ने उनका आभार जताया। संदेश स्‍पष्‍ट है कि भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के अधिकांश देशों ने पीएम मोदी की मजबूत नीति के आधार पर भारत का समर्थन किया है।

नरेंद्र कश्‍यप ने उत्तर प्रदेश में घुमंतू और विमुक्त जातियों के लिए बोर्ड के गठन को ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी ने घुमंतू जातियों के लिए आवास और रोजगार की चिंता की है। अंतिम पायदान पर जीवन जीने वाले लोगों के लिए स्‍तर को सुधारने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

--आईएएनएस

एएसएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment