एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

author-image
IANS
New Update
एससीओ सभ्यता संवाद थ्येनचिन में उद्घाटित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय, चीनी विदेशी भाषा प्रकाशन प्राधिकरण और शांगहाई सहयोग संगठन के सचिवालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्ष 2025 एससीओ सभ्यता संवाद बुधवार को उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर में उद्घाटित हुआ।

Advertisment

इस गतिविधि का मुख्य विषय वैश्विक सभ्यता पहल का प्रचार कर एससीओ के बेहतर समान घर का निर्माण करना है। एससीओ के सदस्य देशों से आए 300 से अधिक मेहमान मंच, संगोष्ठी, चीनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के अनुभव, लिपि कला प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न सभ्यताओं के बीच पारस्परिक सीख और जनता के संवाद को बढ़ाएंगे ताकि एक साथ अधिक घनिष्ठ साझे भविष्य वाले एससीओ समुदाय का निर्माण किया जाए।

वहीं, समान डिजिटल सभ्यता का समुदाय, चीन की वकालत और एससीओ के भविष्य, नामक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट ने चीन और एससीओ के अन्य देशों द्वारा एक साथ साझे भविष्य वाले डिजिटल समुदाय के मूल्य, आधार और रास्ते पर प्रकाश डाला और अधिक न्यायपूर्ण, समावेशी व सतत वैश्विक डिजिटल विकास के लिए चीनी योजना और एससीओ की बुद्धिमत्ता प्रदान की है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment