(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
शिवपुरी, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री एवं गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के विकास कार्यों की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले शिवपुरी की प्रशासनिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शिवपुरी के सर्वांगीण विकास के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को आधुनिक शहरी नियोजन के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि यह शहर न केवल सुविधाओं से समृद्ध हो बल्कि सौंदर्य और स्वच्छता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर सके। सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर भी कई महत्वपूर्ण फैसले दिए गए। इस बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ठोस सुझाव और निर्णय लिए गए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग अपनी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करेगा। सभी कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय की गई है और उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश ने गुना के अनेक क्षेत्रों को प्रभावित किया था, साथ ही आमजन के जीवन पर भी असर हुआ। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ क्षेत्र का दौरा किया था और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.