तबीयत बिगड़ने पर पहली बार ISS से पहले लौटे अंतरिक्ष यात्री, SpaceX कैप्सूल की सुरक्षित लैंडिंग

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहली बार मेडिकल कारणों के चलते मिशन समय से पहले खत्म किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट आए. यह आईएसएस के इतिहास में एक अहम और अभूतपूर्व घटना मानी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहली बार मेडिकल कारणों के चलते मिशन समय से पहले खत्म किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट आए. यह आईएसएस के इतिहास में एक अहम और अभूतपूर्व घटना मानी जा रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
What happened if Astronaut get Health issue in space

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी मिशन को अंतरिक्ष यात्री की सेहत के कारण समय से पहले समाप्त किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से धरती पर लौट आए हैं.

Advertisment

प्रशांत महासागर में सफल स्प्लैशडाउन

स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल आज 15 जनवरी को सुबह 3:41 बजे ईएसटी पर Pacific Ocean में San Diego के तट के पास सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ. यह लैंडिंग अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने के करीब 10.5 घंटे बाद हुई.

इस मिशन में नासा के माइक फिन्के और जेना कार्डमैन, जापान के किमिया यूई और रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग प्लातोनोव शामिल थे. यह मिशन SpaceX और NASA के तहत संचालित Crew-11 मिशन का हिस्सा था.

मेडिकल कंडीशन में लिया गया ये फैसला

Crew-11 मिशन को करीब एक महीने और अंतरिक्ष में रहना था, लेकिन 7 जनवरी को नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री की मेडिकल समस्या का हवाला देते हुए स्पेसवॉक रद्द कर दी. इसके अगले दिन एजेंसी ने मिशन को समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया. नासा ने स्पष्ट किया कि यह कोई आपात स्थिति नहीं थी, बल्कि बेहतर जांच और इलाज के लिए यह निर्णय लिया गया.

यात्रियों की कैसी ही हालत? 

नासा ने प्रभावित अंतरिक्ष यात्री की पहचान या स्वास्थ्य समस्या का विवरण साझा नहीं किया है. एजेंसी के अनुसार, क्रूमेम्बर की स्थिति स्थिर है. नासा प्रशासक ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर उस समस्या के संपूर्ण निदान और उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

167 दिनों का रहा मिशन

Crew-11 मिशन कुल 167 दिनों का रहा, जिसमें से 165 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए गए. यह ज़ेना कार्डमैन और ओलेग प्लातोनोव की पहली अंतरिक्ष उड़ान थी, जबकि किमिया यूई की दूसरी और माइक फिन्के की चौथी अंतरिक्ष यात्रा थी.

ISS पर फिलहाल तीन अंतरिक्ष यात्री

Crew-11 की वापसी के बाद अंतरिक्ष स्टेशन पर अब सिर्फ तीन अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं. नासा के क्रिस्टोफर विलियम्स और रूसी कॉस्मोनॉट सर्गेई कुड-स्वेर्चकोव व सर्गेई मिकायेव नवंबर में सोयूज यान से पहुंचे थे. अगला मिशन Crew-12 फिलहाल 15 फरवरी को लॉन्च होने वाला है.

ये भी पढ़ें- जब अंतरिक्ष में गूंजा 'सारे जहां से अच्छा' : राकेश शर्मा की वो जादुई दास्तान, जिसने भारत को अंतरिक्ष में दिलाई पहचान

SpaceX
Advertisment