Spacewalk: अंतरिक्ष के क्षेत्र में वैज्ञानिक आए दिन नया इतिहास रच रहे हैं. अब स्पेसएक्स (SpaceX) के पोलैरिस डॉन मिशन ने नया कीर्तिमान रच दिया. दरअसल, आम आदमी ने पहली बार धरती से 737 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में स्पेसवॉक किया. ये कीर्तिमान अपोलो मिशन के 50 साल पूरे होने के बाद रचा गया था. बता दें कि मिशन कमांडर जारेड आइसैकमैन ने सबसे पहले स्पेसवॉक की, इस दौरान वह नया एडवांस प्रेशराइज्ड सूट पहने नजर आए.
पोलैरिस डॉन मिशन में शामिल हैं चार लोग
बता दें कि पोलैरिस डॉन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में गए हैं. जो ड्रैगन क्रू कैप्सूल में सवार होकर धरती से 700 किमी ऊपर अंतरिक्ष में पहुंचे. इस मिशन में जो लोग अंतरिक्ष की सैर पर पहुंचे उनमें कमांडर जारेड आइसैकमैन, पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट, मिशन स्पेशलिस्ट साराह गिलिस औऱ अन्ना मेनन शामिल हैं. बता दें कि कमांडर जारेड आइसैकमैन आंत्रप्रन्योर रईस हैं. जिन्होंने इस मिशन की फंडिंग की है.
ये भी पढ़ें: भारत की ‘सीक्रेट मिसाइल’ का सफल परीक्षण, चुटकियों में दुश्मनों को कर देती है तबाह, स्पीड से ही कांपा चीन!
धरती से 737 किमी ऊपर अंतरिक्ष में की चहलकदमी
जबकि पायलट स्कॉट 'किड' पोटीट अमेरिकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. वहीं गिलिस और मेनन दोनों ही स्पेसएक्स के इंजीनियर्स हैं. इन चारों में से आइसैकमैन और गिलिस ने पहली बार निजी स्पेसवॉक किया. जब इन चारों ने स्पेसवॉक किया तब ड्रैगन कैप्सूल धरती से करीब 737 किमी की ऊंचाई पर था. जो अपोलो काल के बाद का अब तक का सबसे ऊंचा क्रू मिशन भी है. बता दें कि ये मिशन 1400 किमी की ऊंचाई तक गया. वहीं पोटीट, गिलिस और मेनन पहली बार अंतरिक्ष की सैर पर गए हैं. वहीं आइसैकमैन सितंबर 2021 में हुए इंस्पीरेशन 4 मिशन के दौरान अंतरिक्ष में जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब इस खतरनाक वायरस ने बरपाया कहर, चारों ओर मचेगी चीख पुकार
10 सितंबर को लॉन्च किया गया मिशन
बता दें कि 'पोलैरिस डॉन मिशन' की लॉन्चिंग तीन बार टाली गई. पहले इस मिशन को 26 अगस्त को लॉन्च करना था. तब प्री-फ्लाइट चेकअप में गड़बड़ मिलने के बाद इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई. इसके बाद 27 अगस्त को लॉन्चिंग हीलियम लीक होने की वजह से इस मिशन को लॉन्च नहीं किया जा सका. जबकि 28 अगस्त को मौसम खराब होने की वजह से इस मिशन को टालना पड़ा.
ये भी पढ़ें: मैं 2 घंटे तक बैठी रहीं, लेकिन डॉक्टर्स आए नहीं, मैं इस्तीफा देने को तैयार, मीटिंग नहीं होने पर बोलीं CM ममता
मिशन टालने की स्पेसएक्स ने दी थी जानकारी
इस इस मिशन को टाला गया तब SpaceX ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के आसपास समंदर में जहां गिरेगा, वहां मौसम ठीक नहीं है. इसलिए लॉन्चिंग टाल दी गई." बता दें कि इससे बाद स्पेसएक्स ने 10 सितंबर 2024 को पोलैरिस डॉन मिशन (Polaris Dawn) को लॉन्च किया. मिशन की लॉन्चिंग केप केनवरल से की गई. इस मिशन को फॉल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया.