Fake E-Shopping Portal App: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग पर मिल रहे ऑफर के चक्कर में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं जिससे आपके त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. दरअसल, त्योहारी सीजन में सभी बड़े ब्रांड्स और शॉपिंग वेबसाइट्स ग्राहकों को ऑफर देती हैं.
इन ऑफर्स का लाभ उठाकर साइबर ठग भी ग्राहकों को निशाना बनाते हैं. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उस प्लेटफॉर्म और ऐप की परख जरूर कर लें जहां से आप शॉपिंग करने वाले हैं. क्योंकि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. थोड़ी सी सावधानी आपको इन साइबर ठगों से बचा सकती है.
ये भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा और स्टेट PCS परीक्षाओं के लिए इस ओपन यूनिवर्सिटी में दी जाएगी फ्री कोचिंग
ऐसे करें नकली पोर्टल की पहचान
कीमतों बड़ा अंतर- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, तो आप उन वेबसाइट्स के ऑफर्स से सावधान रहें जहां आपको महंगे सामान भारी छूट में मिल रहा हो.
पता या कोई संपर्क की जानकारी नहीं होना- अगर कोई फर्जी वेबसाइट होगी तो वहां आपको कंपनी का पता और कस्टमर केयर का कोई नंबर नहीं मिलेगा.
भुगतान का संदिग्ध तरीका- अगर कोई ई-शॉपिंग वेबसाइट फर्जी है तो पैमेंट करने के लिए आपको वहां सिर्फ यूपीआई का विकल्प ही मिलेगा. साथ ही वहां कंपनी का नाम नहीं मिलेगा बल्कि आपका भुगतान का पैसा किसी शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा होगा.
ये भी पढ़ें: UP सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाने का मुंह, हर खाते में क्रेडिट होंगे 1,20000 रुपए, खुशी का माहौल
दिल्ली में रोजाना मिल रही 1700 शिकायतें
दिल्ली पुलिस की मानें तो राजधानी में रोजाना 700 लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये डेटा तो सिर्फ दिल्ली का है देश में हालात इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली में साइबर अपराध से जुड़ी हर दिन 1700 कॉल आते हैं.
इन बातों को न करें नजरअंदाज
1. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो जल्दबाजी बिल्कुल न करें. सबसे पहले वेबसाइट की सत्यता की जांच कर लें. इसके लिए वेबसाइट का यूआरएल लिंक और डोमेन नेम जरूर चेक कर लें.
2. इसके अलावा किसी अनजान नाम से भेजे गए ईमेल और वेबसाइट को करने से पहले उस पर लिखे गए टेक्स्ट की स्पेलिंग भी चेक करें, क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है जो ईमेल या वेबसाइट फर्जी होगी वहां स्पेलिंग गलत लिखी होगी.
ये भी पढ़ें: IndiGo: एअर इंडिया के बाद इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
3. साथ ही वेबसाइट पर सामान, उसकी रेटिंग, ग्राहक सेवा नंबर की जानकारी जरूर लें. अगर ये न हों तो ऐसी वेबसाइट से शॉपिंग न करें. ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जब भी पेमेंट करें और उसके मैसेज और ओटीपी को ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही पैमेंट करें. और उन्हें सामान की डिलीवरी तक संभाल कर रखें.
4. अगर धोखाधड़ी हो जाए तो जल्द से जल्द शिकायत करें. जिससे शीघ्र कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा किसी भी शॉपिंग ऐप को आधिकारिक स्टोर से ही डाउनलोड़ करें. किसी भेजे गए लिंक से इन ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें. इसके अलावा जिस ऐप या साइट से शॉपिंग की है उस पर दिए गए ग्राहक सेवा नंबर का शिकायत के लिए इस्तेमाल करें. किसी सर्च इंजन से ग्राहक सेवा नंबर सर्च करने की गलती न करें.