Advertisment

नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु

चीन की मोबाइल कंपनी ज़ेडटीई ने अपना नया हैंडसेट नूबिया एन1 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु

नूबिया एन1 लाइट (फाइल फोटो)

Advertisment

चीन की मोबाइल कंपनी ज़ेडटीई ने अपना नया हैंडसेट नूबिया एन1 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है। नूबिया एन1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट एमेज़ॉन से खरीदा जा सकता है। 

एन1 लाइट स्मार्टफोन सोमवार दोपहर 12 बजे से एमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बता दें कि नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन को इसी साल एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया गया था।

इस फोन की सबसे ख़ास बात है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया 'सॉफ्ट फ्लैश' सपोर्ट, इससे सेल्फी की क्वालिटी बेहतर आ सकेगी।

स्पेसिफिकेशन

# फोन में 5.5 इंच (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है और यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है।

जानिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी सी 7 प्रो स्मार्टफोन में और क्या है खास

स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। 

# डिवाइस में क्वाड कोर 64-बिट प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-टी720 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और इसके 2 जीबी रैम दिया गया है।

# नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

# ड्यूअल सिम की ख़ासियत के साथ नूबिया एन1 लाइट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 

# वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

# इसके अलावा एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

शाओमी एमआई मैक्स2 25 मई को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

# इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से डिवाइस 0.3 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा।

# सॉफ्टवेयर की बात करें तो नूबिया एन1 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

# नूबिया एन1 लाइट का डाइमेंशन 153x77.5x8.4 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।

# कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस-एज और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं।

# फोन में जी-सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्समिटी सेंसर और हॉल दिए गए हैं।

# इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिससे बैटरी बैकअप बढ़िया मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि बैटरी से 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम जबकि 24 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

ZTE smartphone Amazone
Advertisment
Advertisment
Advertisment