गूगल डे ड्रीम तकनीक से लैस ZTE एक्सॉन 7 लॉन्च, जानिए फोन की खासियत और कीमत

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने गूगल डे ड्रीम वीआर स्पोर्ट के साथ ZTE एक्सॉन 7 अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने गूगल डे ड्रीम वीआर स्पोर्ट के साथ ZTE एक्सॉन 7 अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गूगल डे ड्रीम तकनीक से लैस ZTE एक्सॉन 7 लॉन्च, जानिए फोन की खासियत और कीमत

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने गूगल डे ड्रीम वीआर स्पोर्ट के साथ ZTE एक्सॉन 7 अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि दुनिया में अभी कुछ ही ऐसे फोन हैं जो गूगल डेड्रीम वीआर को सपोर्ट करता है। अभी गूगल डे ड्रीम सिर्फ गूगल पिक्सल, पिक्सल एक्सएल, मोटो Z,जैसे फोनों में ही ये स्पोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें: सैमसंग पे भारत में जल्द शुरू करेगा मोबाइल पेमेंट वॉलेट, इन ग्राहकों को मिलेगा विशेष फायदा

इस फोन की खासबात ये है कि गूगल डेड्रीम से लैस होने के बाद भी इसकी कीमत बाकी फोन के मुकाबले बेहद कम है। कंपनी ने इस फोन की कीमत करीब 26 हजार 990 रुपये रखी है।

फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है। क्वार्डकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस 820 चिपसेट वाले इस फोन की इंटरनल मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। एक्सॉन 7 में आपको 4 जीबी रैम मिलेगी इसके साथ ही फोन में अच्छी फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3250 एमएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें: भीम एप से यूजर्स अब तक 361 करोड़ रुपये की लेन-देन कर चुके हैं: केंद्र

गूगल डे ड्रीम वीआर एक ऐसा वर्चुअल रिएलिटी सेट है जो गूगल की मदद से कंट्रोल होता है।

Source : News Nation Bureau

smartphone ZTE Axon 7 Google Daydream VR
Advertisment