logo-image

सायबर अटैक का शिकार हुआ जोमाटो, 1 करोड़ 70 लाख यूजर्स का डाटा चोरी

ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली मशहूर कंपनी जोमाटो सायबर अटैक का शिकार हो गई है।

Updated on: 18 May 2017, 02:22 PM

नई दिल्ली:

ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली मशहूर कंपनी जोमाटो सायबर अटैक का शिकार हो गई है। इसके अटैक के चलते करीब 1 करोड़ 70 लाख यूजर्स का डाटा भी चोरी हो गया है। हालांकि कंपनी ने बताया है कि सभी प्रभावित अकाउंट के पासवर्ड बदल दिए गए है। वहीं कपनी का कहना है कि इससे पेमेंट से जुड़ी डिटेल्स नहीं चोरी हुई हैं क्योंकि वो अलग जगह स्टोर की जाती है।

बता दें कि ये सायबर अटैक 'वानक्राई' रैंसमवेयर का नहीं है। HackRead नाम के सेक्युरिटी ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक 'nlcay'ऑनलाइन हैंडल के वेंडर ने जोमाटो के अकाउंट को हैक करने का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें: रैनसमवेयर वॉनाक्राई ग्लोबल साइबर अटैक पर क्या है भारत का रुख़? क्या है यह और कैसे बचें?

हैकर्स यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर लगभग 64,412 रुपये में बेच रहे हैं। यहां तक कि डाटा खरीदने वालों को इसका सैंपल भी दिया जा रहा है, ताकि डाटा सही है इसकी पुष्टि हो सकें।

जोमाटो का डाटा पहली बार नहीं हैक हुआ है। ऐसे में कंपनी ने इंटरनल सिक्यॉरिटी ब्रीच की जांच कराने का फैसला किया है। कंपनी का मानना है कि या तो किसी कर्मचारी का अकाउंट चोरी हुआ है या फिर इन सभी अकाउंट्स को किसी कर्मचारी ने चुराया है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें