Advertisment

यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, आज रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

यू यूरेका ब्लैक को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन  हुआ लॉन्च, आज रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन

Advertisment

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रॉड ने अपने नए स्मार्टफोन यू यूरेका ब्लैक को इसी महीने लॉन्च किया था। लेकिन यह अभी तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया था।

यू यूरेका ब्लैक को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, यू यूरेका ब्लैक को क्रोम ब्लैक और मैटे ब्लैक फिनिश में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक लॉन्चिंग ऑफर दे रही है। इसके साथ फ्लिपकार्ट के मोबाइल वॉलेट फोनपे से पेमेंट करने पर 300 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

और पढ़ेंः Nokia3, Nokia5, Nokia6 भारत में 13 जून को होगा लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स

जानिए इस फोन में क्या है खास

1. YU यूरेका में 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है।

2. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।

3. फोन को हैंग करने के से रोकने के लिए फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

4. मेटल बॉडी से बना ये फोन 4G VoLTE से लैस है। अच्छी बैट्री बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।

5. अगर फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।

कंपनी ने इस फोन को ब्लैक रंग में उतारा है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 4 और 4A से होगा। 9 हजार रुपये की रेंज में शाओमी ने भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस रेडमी फोन को बाजार में उतारा है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

yu yureka black smartphone yu yureka smartphone available on flipkart
Advertisment
Advertisment
Advertisment