/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/18-Facebook.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
अब आपको सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए पैसा देना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही फेसबुक का एक पेड वर्जन लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने बीते दिनों कहा था कि फेसबुक ग्राहकों के लिए हमेशा फ्री ही रहेगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर रिसर्च करा रहा ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उपभोक्ता अपनी प्राइवेसी के लिए पैसे खर्च करने को तैयार है।
हालांकि इस रिपोर्ट पर फेसबुक की की तरफ से अभी कोई प्रितिक्रिया नहीं आई है। बीते कुछ समय से ऐसी चर्चाएं चल रही है कि कंपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल ला सकती है जिसमें ग्राहक अपनी प्राइवेसी के लिए पैसे देकर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।
और पढ़ें- दिल्ली: दो महीने में मकबरे को बनाया मंदिर, अंदर स्थापित की मूर्तियां
फिलहाल फेसबुक सभी लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन कंपनी इन यूजर्स का डेटा जमा करती है। इसी डेटा का इस्तेमाल विज्ञानपन देने वाली कंपनियां अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए करती है।
और पढ़ें: आरा में अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर की हत्या
Source : News Nation Bureau