logo-image

Yamaha YS125 लॉन्च, जानिए क्या है इस बाइक के शानदार फीचर्स

Yamaha ने अपने बाइक YBR125 की जगह इसी बाइक का अपडेटेड वर्जन YS125 को लॉन्च किया है। इस नए बाइक के लुक की बात करे तो यह YBR125 के मुकाबले बेहद अलग और शानदार है।

Updated on: 28 Feb 2017, 04:36 PM

नई दिल्ली:

Yamaha ने अपने बाइक YBR125 की जगह इसी बाइक का अपडेटेड वर्जन YS125 को लॉन्च किया है। इस नए बाइक के लुक की बात करे तो यह YBR125 के मुकाबले बेहद अलग और शानदार है। नई बाइक में स्पोर्टी लुक वाला डिजाइन और पहले से बेहतर इंजन दिया गया है। आइए जानते हैं इस बाइक में क्या है खास.

Yamaha YS125 में क्या है खास

1-YS125 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 125cc एयर कूल्ड दिया गया है।
2-बाइक की इंजन शानदार हैं। YS125 का इंजन 7,500 rpm पर 10.6 PS का मैक्जिमम पॉवर देगी।
3-इसके रियर में डुअल स्प्रिंग सेटअप और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।
4-YS125 के नए बाइक की सीट भी आकर्शक है। सीट की हाइट 795 mm और इसका वजन 129 किलोग्राम बताया जा रहा है।
5-इस बाइक के फ्रंट में 245mm वाला डिस्क ब्रेक है।
6-इस बाइक को अभी यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है।
7-भारतीय बाजार में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

और पढ़ें: सैमसंग Galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इस फोन में खास

कैसी थी Yamaha YBR125 बाइक

वाईबीआर125 कस्टम की लंबाई 2055मिमी, चौड़ाई 845मिमी और ऊंचाई 1125मिमी है। बाइक की सीट 760मिमी ऊंची है और इसका वीलबेस 1290मिमी है। 129 किलोग्राम वजनी इस बाइक का मिनिमम ग्राउंड क्लियरेंस 140मिमी है। बाइक के फ्यूल टैंक की कपैसिटी 12 लीटर और ऑइल टैंक की कपैसिटी 1.2 लीटर है। इस मोटरसाइकल में 124सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, फॉरवर्ड इन्क्लाइंड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है।

यामाहा वाईबीआर125 कस्टम के इंजन से अधिकतम 10.0पीएस की ताकत और 9.6एनएम का टॉर्क जेनरेट हो सकता है। 

और पढ़ें: रामजस विवाद Live: JNU के छात्र कन्हैया कुमार ABVP के खिलाफ मार्च में हुए शामिल