Advertisment

याहू ने माना एक अरब अकाउंट हुए हैक

याहू का कहना है कि अगस्त 2013 में हैकर्स मे करीब एक अरब यूजर्स का डेटा चुरा लिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
याहू ने माना एक अरब अकाउंट हुए हैक

याहू

Advertisment

याहू का कहना है कि अगस्त 2013 में हैकर्स मे करीब एक अरब यूजर्स का डेटा चुरा लिया है। ये अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग मानी जा रही है। याहू का मानना है कि इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी हैकिंग है। साल 2014 सितबंर में याहू के 50 करोड़ अकाउंट हैक लिए गए थे।

याहू कहना है कि इस दौरान यूज़र्स के नाम, फोन नंबर, पासवर्ड और ईमेल के पते चुराए गए थे वहीं बैंक और पेमेंट संबंधी डाटा से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी।

कंपनी का कहना है कि हैकर्स ने अकाउंट्स के पासवर्ड चुरा लिया। कंपनी ने कहा कि यूजर्स को अपने पासवर्ड और सुरक्षा संबंधी सवालों को बदल लेना चाहिए।

हैकिंग की जानकारी को इतने लंबे समय तक साझा न करने के लिए याहू को आलोचना का शिकार होना पड़ा है।

Source : News Nation Bureau

Yahoo
Advertisment
Advertisment
Advertisment