Xiaomi Redmi 4 आज से एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Redmi 4 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए से शुरू है।
हालांकि यह स्मार्टफोन Xiaomi की होम वेबसाइट http://www.mi.com/in पर पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
और पढ़ेंः एक और सेल्फी फोन Micromax Selfie 2 हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
Redmi 4 की खरीदारी के दौरान के अमेजन किंडल बुक्स पर 200 रुपए का क्रेडिट ऑफर मिलेगा। साथ ही Redmi 4 की खरीदारी पर Mi केस को 349 रुपए और Mi हेडफोन को 599 रुपए में खरीदा जा सकता है। हंगामा प्ले पर तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और हंगामा म्यूजिक पर 12 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा और रिलायंस जियो द्वारा 30जीबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।
Xiaomi Redmi 4 ने भारतीय बाजार में तीन अलग स्टोरेज वेरिएंट लांच किये है। जिनमें 2जीबी के साथ 16जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए और 4जीबी के साथ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है।
Specifications:
- 4100mAh(type) High capacity battery
- Snapdragon 435 Octa-core processor
- 12.7cm (5) HD display Night display, reading mode support
- 13MP Rear camera
- Fingerprint sensor Ultra-fast unlocking
और पढ़ेंः आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन कंपनी ने मिलाया हाथ, लॉन्च करेंगी सबसे सस्ता फोन
Source : News Nation Bureau