मोबाइल के बाद श्याओमी ने बाजार में टीवी उतारा, कंपनी ने टीवी के एप्पल आईफोन 7 से भी ज्यादा पतला होने का किया दावा

कंपनी ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो में एक टीवी पेश किया है जिसका नाम mi tv4 हैं

कंपनी ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो में एक टीवी पेश किया है जिसका नाम mi tv4 हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोबाइल के बाद श्याओमी ने बाजार में टीवी उतारा, कंपनी ने टीवी के एप्पल आईफोन 7 से भी ज्यादा पतला होने का किया दावा

फोटो क्रेडिट : 'ट्विटर, mi4 tv

चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने मोबाइल बाजार में झंडा गाड़ने के बाद अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की तरफ भी रूख कर लिया है। कंपनी ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो में एक टीवी पेश किया है जिसका नाम mi tv4 हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: शाओमी ने लॉन्च किया एमआई नोटबुक एयर 4G के दो वैरिएंट, फ्री में मिलेगा 48 जीबी डाटा

टीवी के लॉन्च होने के बाद से ही ये टीवी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस टीवी को 49 इंच और 65 इंच के दो वैरिअंट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस टीवी को लेकर ये भी दावा किया गया है कि ये टीवी आईफोन 7 से भी ज्यादा पतला है।

इस टीवी में कंपनी ने डॉल्बी atmos साउंड सेटअप दिया है। इस टीवी के मदरबोर्ड को बाद में अपडेट भी किया जा सकता है। टीवी की कीमत करीब 1 लाख छत्तीस हजार रुपये रखी गई है।

इसके साथ ही श्याओमी कंपनी ने एक वाई फाई राउटर को भी लास वेगास के शो में लॉन्च किया है। जिसमें आपको इंटरनेट चलाने के अलावा 1 टीबी डाटा स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। इस राउटर की कीमत कंपनी ने करीब 13 हजार 500 रुपये रखी है।

Source : News Nation Bureau

न्यूज नेशन tv Xiaomi Apple I-Phone iPhone 7 Mi TV 4 mi4 tv
      
Advertisment