कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने कहा Xiaomi मार्च-अप्रैल 2016 में एकल ब्रांड खुदरा लाइसेंस के लिए सरकार से फील की थी और हमें अगले कुछ महींने में लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।
चीनी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही भारत में ब्रांडेड आउटलेट खोलने के लिए लाइसेंस की खरीदने की सोच रहा है। इस बाक की जानकारी कंपनी कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने बुधवार को अहमदाबाद दी।
और पढ़ें:Redmi Note 4 के बाद Xiaomi करेगा Redmi Note 4X लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स
मनु जैन ने कहा,'हमारे आवेदन सरकार के पास लंबित है। हमें मालूम हुआ है कि हमारे अपील को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन ने पास कर दिया है लेकिन फिलहाल वित्त मंत्रालय और अन्य विभाग को अभी अनुमति देनी है।'
उन्होंने कहा ,'हमने सभी जरूरी दस्तावेज सरकार को दे दिए हैं और हमें 100 प्रतिशत लगता है जल्द हमे अनुमति मिल जाएगी।'उन्होंने कहा,' सिंगल ब्रांड स्टोर से कंपनी की रणनीति ऑफ़लाइन बिक्री में वृद्धि करना होगा। उन्होंने कहा,' हमारा उद्देश्य इस साल के अंत तक 25-30 प्रतिशत ऑफ़लाइन हिस्सेदारी पाने का लक्ष्य है।
और पढ़ें:शओमी को मोबाइल वर्ल्ड में पहचान दिलाने वाले हुगो बारा ने छोड़ा पद, शियांग वांग बनेंगे अगले वीपी
Source : News Nation Bureau