चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही बाजार में अपना रेडमी नोट 5 हैंडसेट पेश करने के लिए तैयार है। फोन कब तक लॉन्च होगी इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिल पाई है लेकिन इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुो गई हैं।
TENAA वेबसाइट पर लीक xiaomi रेडमी नोट 5 हैंडसेट के अनुसार, ये हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा| मोबाइल फोन के दोहरे 16 एमपी के रिअर कैमरा और खुद के 5 एमपी कैमरे की संभावना है। मेटल बॉडी के इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर पीछे न होकर मेन्यू बटन में ही होगा।
फीचर्स की बात करें तो 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 4000 एमएएच की बैटरी होने की बात सामने आई है। ये हैंडसेट तीन वैरिएंट्स 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 32 जीबी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी में लॉन्च किया जाएगा।
इसकी कीमत क्रमशः 175 डॉलर (लगभग 11,338), 205 डॉलर (लगभग 13,281) और 220 डॉलर (लगभग 14,253) हो सकती है।
और पढ़ें: UP चुनाव नोटबंदी पर जनादेश, गुजरात चुनाव के नतीजों से GST विरोधियों को मिलेगा जवाब: जेटली
Source : News Nation Bureau