Xiaomi Mi फैन फेस्टिवल: Redmi Note 4 मिलेगा मात्र 1 रुपए में, ये है शानदार ऑफर

शाओमी गुरुवार से भारत में Mi फैन फेस्टिवल आयोजित करेगी। इस दौरान कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 6 अप्रैल को कंपनी एक रुपए वाली फ्लैश सेल का आयोजन करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Xiaomi Mi फैन फेस्टिवल: Redmi Note 4 मिलेगा मात्र 1 रुपए में, ये है शानदार ऑफर

शाओमी गुरुवार से भारत में Mi फैन फेस्टिवल आयोजित करेगी। इस दौरान कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 6 अप्रैल को कंपनी एक रुपए वाली फ्लैश सेल का आयोजन करेगी। 1 रुपये वाली सेल सिर्फ शाओमी ऐप के लिए ही है। इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

Advertisment

इस दौरान Mi गेम खेलने पर कूपन भी जीते जा सकते हैं। कंपनी ने ने इस बात की घोषषा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है। एक रुपए की फ्लैश सेल का आयोजन सिर्फ शाओमी के Mi एप पर होगा।

Mi फैन फेस्टिवल के दैरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके अलावा कंपनी 3 से 5 अप्रैल तक हर रोज सुबह 10 बजे से 50, 100, 200 और 500 रुपए के डिस्काउंट कूपन भी देगी।

और पढ़ें: एचटीसी U ‘Ocean’ की इमेज लीक, जाने क्या है खास फीचर्स

किस फोन पर मिलेगी कितनी छूट

Mi एयर प्यूरिफायर 2 को 500 रुपए की छूट के साथ 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi VR प्ले को आप 999 रुपए में 100 रुपए की छूट के बाद खरीद सकते है। इसके साथ ही 20,000एमएएच पावर बैंक को 200 रुपए की छूट रे साथ 2,199 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, 10,000एणएएच पावर बैंक को 100 रुपए की छूट के साथ 1,199 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ब्लूटूथ स्पीकर, सेल्फी स्टिक और इइन ईयर हेडफोन बेसिक मैट बंडल पर 300 रुपए की छूट के साथ 3,497 रुपए में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मी फैन फेस्टिवल में शाओमी मी मैक्स प्राइम स्मार्टफोन 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन पर ज़ीरो प्रतिशत ईएमआई का ऑफर भी है।

और पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री थॉमस पास्केट ने शेयर की अंतरिक्ष की तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

Xiaomi Redmi Note 4 Mi Fan Festival
      
Advertisment