भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त वाली चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने आज Redmi 6 सीरीज के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए फोन को अमेजन और शाओमी की साइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते है। 11 सितंबर को Redmi 6 Pro की सेल का आगाज़ होगा। 10 सितंबर को शियोमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर Redmi 6 की सेल शुरू होगी। 19 सितंबर तक स्मार्टफोन की बुकिंग की जा सकती है। Redmi 6 Pro आप 10,999 रुपए, Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपए और 6A 5,999 रु में मौजूद है। यह तीनों फोन Dual 4G Volte सपोर्ट के साथ है।
Redmi 6 Pro -
12MP+5MP का डुअल कैमरा
4000mAh बैटरी
14.8cm (5.84) की फुल एचडी डिस्प्ले फेस सेंसर अनलॉक
फिंगर अनलॉक फीचर भी मौजूद
यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है
Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक
![]()
Redmi 6 -ड्यूल कैमेरा (12MP+5MP)
13.8cm (5.45) की फुल स्क्रीन डिस्प्ले
3000mAh बैटरी है।
Redmi 6 फोन दिखने में बेहद स्लीक और स्टाइलिश लुक में है।
![]()
Redmi 6A में 13.8 cm (5.45) फुल स्क्रीन डिस्प्ले
रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल
लो लाइट फोटो मोड भी होगा। 6A में 3000 mAh की फुल डे बैटरी
फेस अनलॉक ऑप्शन
![]()
HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड रेड एमआई 6 पर ईएमआई ट्रांसक्शन के दौरान 500 रु का डिस्काउंट पा सकते है। पहली सेल पर ही यह ऑफर उपलब्ध होगा। जानिए Redmi 6 सीरीज की कीमत-
![]()
Source : News Nation Bureau