Xiaomi ने किया खुलासा, 30 नवंबर को लॉन्च करेगा बड़ी बैटरी वाला 'देश का स्मार्टफोन'

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 30 नवंबर को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 30 नवंबर को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Xiaomi ने किया खुलासा, 30 नवंबर को लॉन्च करेगा बड़ी बैटरी वाला 'देश का स्मार्टफोन'

देश का स्मार्टफोन (फोटो-रेडमी ट्विटर हैंडल)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 30 नवंबर को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, रेडमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से खुलासा किया गया कि आने वाले फोन में बड़ी बैटरी लाइफ होगी। इसके अलावा कंपनी ने 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन भी दी है। इस टैगलाइन से संकेत मिलते है कि आने वाला स्मार्टफोन किफायती दाम में आएगा।

Advertisment

30 नवंबर को लॉन्च होने वाली डिवाइस शाओमी रेडमी 5ए हो सकती है। यह स्मार्टफोन किफायती दाम में उपलब्ध हो सकता है। कंपनी इसकी कीमत 599 चीनी युआन करीब 5,800 रुपये रख सकती है।

शाओमी अगर रेडमी 5ए डिवाइस को भारत में चीन में उपलब्ध कराए गए दाम से कम में लॉन्च करती है तो, शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन, शआोमी रेडमी 4ए से सस्ता होगा। भारत में अभी यह शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

इसके अलावा रेडमी 5ए की बैटरी लाइफ भी इसके पक्ष में जाती है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 8 दिन तक चलेगी जो असाधारण है। इसके अलावा यह मीयूआई 9 पर चलता है।

और पढ़ेंः भारत में ओलिंपिक की मेजबानी के खिलाफ अभिनव बिंद्रा, कहा- पहले 40 गोल्ड मेडल जीतने चाहिए

शाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है।

इस फोन में 2 जीबी रेम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 5ए में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

रेडमी 5ए मीयूआई 9 पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 140.4 x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। अभी चीन से बाहर दूसरे बाज़ारो में फोन को उपलब्ध कराने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़ेंः Xiaomi Redmi Note 5 ई-कॉमर्स साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Source : News Nation Bureau

desh ka smartphon xiaomi redmi 5a specification xiaomi redmi 5a smartphone
Advertisment