/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/22/25-714581554-XiaomiRedmi4A.jpg)
श्याओमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन - रेडमी 4 ए लॉन्च किया है। कीमत के हिसाब से यह सबसे किफ़ायती हैंडसेट है। इस फोन की कीमत मात्र 5, 999 रुपए है। हालाकि इस स्मार्टफोन में कुछ सुविधाओं की कमी है जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और HD डिस्प्ले इस फोन में नहीं है।
क्या खास फीचर्स हैं
1- इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट है ।
2- यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है।
3- इसमें 5 इंच (720x1280 pixels) डिस्प्ले है।
4- इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है।
5- 2 जीबी का रैम है।
6-पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
7- इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
8- 3120 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
और पढ़ें: श्याओमी ने लॉन्च किया नोट 4, मात्र 12,999 रुपये में मिलेगा यह बेहतरीन फोन
आपको बता दे की भारत से पहले इस फोन को बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया था।
और पढ़ें: रामू की 'सरकार 3' के लिए और करना पड़ेगा इंतजार, आगे बढ़ी फिल्म की रिलीज डेट
Source : News Nation Bureau