शियाओमी ने गांवों में रिटेल स्टोर खोलने का बनाया रिकॉर्ड, खोले इतने दुकान

चीनी फोन निर्माता शियाओमी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में रिकॉर्ड 500 रिटेल स्टोर खोले हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शियाओमी ने गांवों में रिटेल स्टोर खोलने का बनाया रिकॉर्ड, खोले इतने दुकान

चीनी फोन निर्माता शियाओमी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में रिकॉर्ड 500 रिटेल स्टोर खोले हैं. 29 अक्टूबर को खोले गए एमआई स्टोर्स हाल ही में बड़े शहरों में खुले एमआई होम जैसे हैं. हालांकि शहरों में खुले एमआई होम अपेक्षाकृत बड़े हैं. शियाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और शियाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने कहा, 'कंपनी ने एक दिन में सबसे ज्यादा स्टोर खोलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. शियाओमी की योजना 2019 के अंत तक 5,000 स्टोर खोलने की है जिससे लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'यह नया व्यापार भारत में ग्रामीण रिटेल को हमेशा के लिए बदल देगा.' सिर्फ ऑनलाइन बिक्री की रणनीति के शुरुआत करने वाले शियाओमी ने ऑफलाइन बाजार में भी अपनी उपस्थिति तेजी से बनाई है.

शियाओमी ने कहा कि अपने ऑफलाइन नेटवर्क को और मजबूत करने के उद्देश्य से कंपनी सितंबर में खुद 100 एमआई होम खरीदना चाहती है.

Source : IANS

Xiaomi Xiaomi news Xiaomi sales Xiaomi latest news
      
Advertisment