Xiaomi की चौथी सालगिरह पर बंपर ऑफर, 4 रु में खरीदें Redmi Note 5 Pro

Xiaomi ने अपनी चौथी अनिवर्सरी के मौके पर भारत में कई शानदार ऑफर्स की लाइन लगा दी है। भारत में चौथी बार कंपनी अपनी सालगिरह बनाने की तैयारी में है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Xiaomi की चौथी सालगिरह पर बंपर ऑफर, 4 रु में खरीदें Redmi Note 5 Pro

Xiaomi ने अपनी चौथी अनिवर्सरी के मौके पर भारत में कई शानदार ऑफर्स की लाइन लगा दी है भारत में चौथी बार कंपनी अपनी सालगिरह बनाने की तैयारी में है

Advertisment

इस मौके पर10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक सेल जारी रहेगी सेल में कई बेहतरीन ऑफर्स कंपनी ग्राहकों के लिए लाई है ऑफर्स के बारे में जानने के लिए MI.कॉम पर विजिट करें कंपनी लगभग अपने सभी प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट दे रही है

सेल में कई प्रोडक्ट्स को 4 रुपये वाले फ़्लैश सेल में खरीदा जाएगा। Mi LED Smart TV 4 (55-इंच), Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro और Mi Band 2 को सिर्फ 4 रुपये में खरीद सकेंगे

8,999 वाले रेडमी Y1 , 44999 वाले Mi LED Smart TV 4 55 को भी आज इस सेल के तहत सिर्फ चार रु में खरीद सकते है

10 जुलाई से 12 जुलाई को ब्लिंक एंड मिस डील शाम 6 बजे शुरू होगी जिसमें कॉम्बो ऑफर दिया जाएगा। जैसी आप मी बॉडी कंपोज़िशन स्केल और मी बैंड 2 को 3,798 रुपये के बजाए 1,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

सेल में आप मी एलईडी स्मार्ट टीवी को 13,999 रुपये और Redmi Note 5 + Mi VR Play 2 को 11298 के बजाए 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा

इसी तरह Paytm से कम से कम 8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा SBI क्रेडिट कार्ड से 7500 रु की खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रु का डीकॉउन्ट दिया जाएगा

एमआई फ़्लैश सेल 10 -12 जुलाई को दोपहर चार बजे से शुरू होगी

Xiaomi Flash Sale Redmi
      
Advertisment