Advertisment

4 जीबी रेम वाला Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन शाओमी मी 6 का 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
4 जीबी रेम वाला Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

शाओमी मी 6 स्मार्टफोन

Advertisment

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन शाओमी मी 6 का 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले एक 6 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वाला और दूसरा 6 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया था।

कंपनी ने नए 4 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि फोन का 6 जीबी रेम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है।

वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) है। अफसोस सिर्फ इस बात का है कि शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

और पढ़ेंः Moto X4 स्मार्टफोन 13 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

शाओमी मी 6 के नए वेरिएंट के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने रेम और स्टोरेज के अलावा कोई बदलाव नहीं किया है। इस फोन के भी अहम खासियतों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं।

Xiaomi Mi 6 में क्या है फीचर्स
1- 5.15 इंच का डिस्प्ले है।
2- हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
3- एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
4- इस फोन में 4 जीबी रेम है।
5- इस फओन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे होंगे। आईफोन 7 प्लस की तरह इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।
6- बैटरी 3350 एमएएच की है।

और पढ़ेंः Xiaomi Mi 6 चीन में लॉन्च, दो रियर कैमरे के साथ है इस फोन में और भी बहुत कुछ है खास

Source : News Nation Bureau

News in Hindi xiaomi mi 6 specification xiaomi mi 6 with 4 gb ram and 64 gb storage xiaomi mi 6 price xiaomi mi 6 features xiaomi mi 6 launched
Advertisment
Advertisment
Advertisment