logo-image

शाओमी 12 अल्ट्रा में 5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की संभावना

शाओमी 12 अल्ट्रा में 5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की संभावना

Updated on: 15 Jan 2022, 06:30 PM

बीजिंग:

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी का आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और इनमें से एक लेंस 5 एक्स पेरिस्कोप कैमरा होगा।

गिज्मोचाइना के अनुसार, अगर शाओमी 12 अल्ट्रा में 5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, तो यह बाजार में आने वाले पहले कुछ फोनों में से एक होगा।

स्मार्टफोन में 2के रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच एमोएलईडी पैनल होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें पूर्ववर्ती की तरह सेकेंडरी स्क्रीन नहीं होगी। यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 एसओसी द्वारा संचालित होगा और इसमें एक क्रेजी फास्ट 120 वॉट वायर्ड फास्ट चाजिर्ंग सॉल्यूशन होगा।

फोन में फास्ट वायरलेस चाजिर्ंग हो सकती है, जो कि शाओमी 12 के समान है।

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन में 50 एमपी का मुख्य सैमसंग जीएन5 प्राइमरी लेंस, 48 एमपी का 2 एक्स जूम लेंस, 5 एक्स जूमिंग क्षमता वाला 48 एक्स लेंस और अंत में 10 एक्स जूम वाला 48 एमपी सेंसर होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.