दुनिया का पहला smartphone lenovo phab 2 proआया बाजार में

अब नवंबर से इसकी बिक्री शुरु हो गई है। स्मार्टफोन कीमत 499 डॉलर (करीब 33,300 रुपये) है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दुनिया का पहला smartphone lenovo phab 2 proआया बाजार में
दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो आखिरकार अब बाज़ार में उपलब्ध होगा। खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अगस्त में ऑनलाइन और सितंबर में ऑफलाइन रिटेल लाने की खबर थी लेकिन बाद मे फोन के बिक्री के लिए उपलब्ध होने की तारीख में बदलाव किया गया ।
Advertisment
 
अब  नवंबर से इसकी बिक्री शुरु हो गई है। स्मार्टफोन कीमत 499 डॉलर (करीब 33,300 रुपये) है।
 
कंपनी के प्रवक्ता की माने तो फैब 2 प्रो उन एशियाई बाजारों में भी मिलेगा जहां लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन पहले भी लॉन्च किए हैं। इनमें भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, हॉंगकॉंग, कंबोडिया और म्यांमार शामिल हैं। हालांकि यह कब तक संभव होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
लेनोवो फैब 2 प्रो एआर और वीआर सेंसर का इस्तेमाल करके आसपास के इलाकों को भांपेगा। गूगल टैंगो के लिए डिज़ाइन किए गए एप्लिकेशन के जरिए यूज़र वर्चुअल  वर्ल्ड से इंटरेक्ट कर पाएंगे। लेनोवो टैंग स्टोर में 25 ऐप मौज़ूद हैं। आगे इसके बढ़ने की संभावना है।
 
क्या है लेनोवो फैब 2 प्रो के फीचर्स 
 
1-लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4 इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। 
2-स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है
3- 4 जीबी रैम है
4- 4050 एमएएच की बैटरी।
5- फैब 2 प्रो में कुल चार कैमरे हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है।
6- फोन 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
7- फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Source : News Nation Bureau

new phone smartphone Lenovo Phab 2 Pro
      
Advertisment