logo-image

दुनिया भर में कोरोना के कोरोना मामलों में तेजी, मौतों में आई गिरावट

दुनिया भर में कोरोना के कोरोना मामलों में तेजी, मौतों में आई गिरावट

Updated on: 07 Jan 2022, 11:45 AM

जिनेवा:

नए कोरोना मामलों की वैश्विक संख्या में बीते सप्ताह की तुलना में 71 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है, लेकिन नई मौतों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है। ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने महामारी की स्थिति पर एक साप्ताहिक अपडेट में कहा कि 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी,2022 तक लगभग 95 लाख नए मामले सामने आए जबकि 41,000 से ज्यादा नई मौतें हुई हैं।

सभी क्षेत्रों ने साप्ताहिक मामलों में वृद्धि दर्ज की, जिसमें अमेरिका ने सबसे ज्यादा (100 प्रतिशत), उसके बाद दक्षिण-पूर्व एशिया (78 प्रतिशत) और यूरोप (65 प्रतिशत) ने रिपोर्ट की है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जहां अफ्रीका में अभी नई मौतों की संख्या में साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं दुनिया के अन्य सभी क्षेत्रों में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.