बीते 23 सालों में दुनिया भर से पिघली 280 खरब टन बर्फ, अब हो सकता है ये खतरा

इन अध्ययनों में इस बात का खुलासा हो रहा है कि किस तरह से ये हालात नियंत्रण के बाहर होते जा रहे हैं. अभी एक हालिया अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीते 23 सालों में हमने अभूतपूर्व मात्रा में बर्फ गंवाई (Ice loss) है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
ice mountain

बर्फीले पहाड़( Photo Credit : पिक्सल्स डॉट कॉम)

पिछले 2-3 दशकों से  पृथ्वी जलवायु परिवर्तन (Climate change) की वजह से काफी परिवर्तित हो गई है. इस परिवर्तन से दुनिया भर के वातावरण को भी परिवर्तित किया है. दुनिया के बहुत से देश इस जलवायु परिवर्तन को लेकर बहुत से शोध किए हैं. ये शोधकर्ता बहुत सी चेतावनी भरी जानकारियां भी दे रहे हैं. हाल के शोधों में ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) और अन्य जलवायु परिवर्तनों को लेकर बताया गया है कि इन परिवर्तनों पर कई पहलुओं से अध्यय किए जा रहे हैं.

Advertisment

इन अध्ययनों में इस बात का खुलासा हो रहा है कि किस तरह से ये हालात नियंत्रण के बाहर होते जा रहे हैं. अभी एक हालिया अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीते 23 सालों में हमने अभूतपूर्व मात्रा में बर्फ गंवाई (Ice loss) है. दुनिया भर के वैज्ञानिकों का इस तरह से बर्फ के गायब होने पर कहना है कि यह दुनिया में क्लाइमेट वार्मिंग (Climate Warming) के अब तक के सबसे खराब हालात हैं.

Source : News Nation Bureau

RESEARCH Ice Melting Environment global warming Science Climate Warming Science And Tech News earth Climate Change
      
Advertisment