/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/25/67-Virtu-Signatur-Cobra.jpg)
Virtu Signature Cobra (फाइल फोटो)
लग्जरी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Virtu ने अपना नया फोन Virtu Signature Cobra लॉन्च किया है। यह दुनिया का अब तक सबसे महंगा फोन बताया जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपये (3,60,000 अमेरिकी डॉलर) रखी है।
दुनिया के सबसे महंगे इस फोन की ख़ासियत इसका डिजाइन है। इस फोन के किनारों पर सांप की आकृति बनाई गई है। इससे ऐसा लगता है जैसे फोन के ऊपर सांप लेटा हो।
इस सांप को 439 रूबी (माणिक) से सजाया गया है। जबकि इन सांपों की आंख को एमरैल्ड (पन्ना) से बनाया गया है।
Apple iPhone 8 के बाद अब Apple iPhone 9 को लेकर यह जानकारी आई सामने
इस फोन को www.JD.com से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसे चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए डाला है। इसे आप 145 डॉलर रुपये का अतिरिक्त पेमेंट कर प्री-बुक भी करा सकते हैं।
फिचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
# फोन में 2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है।
# इसका QVGA रिजोल्यूशन 240X320 पिक्सल वाला है।
# फोन के डिस्प्ले को सैफायर क्रिस्टल से प्रोटेक्ट किया गया है।
# फोन में 2GB रैम और 16GB का इंटर्नल स्टोरेज मौजूद है।
# जबकि 1,200 mAh की बैटरी है जो निकाली जा सकती है।
Asus ZenFone Live भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स-कीमत
# बैटरी बैकअप साढ़े पांच घंटे का दिया गया है।
# फोन की लंबाई 130 मिलीमीटर, चौड़ाई 42 मिलीमीटर और मोटाई 13 मिलीमीटर है और वजन 238 ग्राम।
# फोन की ज़्यादा कीमत होने के बावजूद यह सिर्फ 2G नेटवर्क ही सपोर्ट करता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Virtu अपने Signature रेंज के फोन को पहले से ही बेचती आ रही है। अब कंपनी ने इसकी डिजाइन को और बेहतर बनाया है जिसके चलते इसकी कीमत बढ़ गई है। फिलहाल इसके लिमिटेड एडिशन पीस ही बनाए हैं।
मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी
यह भी पढ़ें: 'राब्ता' में देखेंगे पुनर्जन्म की कहानी, लेकिन इसमें यकीन नहीं करते सुशांत सिंह राजपूत
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us